Champions Trophy 2025 में लगाएंगे रनों का अंबार, Virat Kohli ने कमजोरी दूर करने और फॉर्म में वापसी के लिए अपनाया ये तरीका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विराट कोहली कड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके सामने फॉर्म में वापसी की चुनौती है। विराट फॉर्म में वापसी के लिए ही रणजी ट्रॉफी का मैच सालों बाद खेलने वाले हैं। 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के लिए विराट कोहली जोरदार तैयारी कर रहे हैं।
Jasprit Bumrah ने मचाई खलबली, आईसीसी का ये बड़ा अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास

रणजी में विराट कोहली अपनी टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे, वहीं इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। विराट कोहली फिलहाल आरसीबी और टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर से मुंबई में बैटिंग टिप्स ले रहे हैं। बता दें कि पिछले साल बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर जूझते नजर आए थे।
शर्मनाक हार के बाद PAK के सिर पर लग गया ऐसा कलंक, जानकर खून के आंसू रोएगी पड़ोसी मुल्क की अवाम

पांच मैचों की 9 पारियों में वह आधा दर्जन से ज्यादा बार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपना विकेट थमा बैठे थे। मुंबई में संजय बांगर की देखरेख में विराट इसी तरह की गेंदों पर अभ्यास करते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं, उनके साथ संजय बांगर भी देखने को मिले।
IND vs ENG इंग्लैंड सीरीज में पलटवार के लिए तैयार, तीसरे टी 20 के लिए घोषित की प्लेइंग XI

विराट कोहली का फॉर्म में वापसी करना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट विराट कोहली अच्छी फॉर्म से भारत को फायदा हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है। टूर्नामेंट में बेहद कम समय रह गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय टीम 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
🚨 VIRAT KOHLI FOCUS ON BACKFOOT GAME IN PRACTICE 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 26, 2025
- Virat Kohli called Sanjay Banger and arranged training sessions and King Kohli focused more on his backfoot game. Kohli wanted to create more range square to the wickets. (PTI). pic.twitter.com/MaSLLBzDZS


