World Cup से पहले टीम को लगा करारा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर - नवंबर में होना है।सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं ।इसी बीच वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है।न्यूजीलैंड का एक घातक खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो चुका है। इंग्लैंड में जारी में टी 20 ब्लॉस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की एड़ी मे चोट लग गई थी और अब उनका 6 से 8 महीने के लिए बाहर होना तय है।
Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने की तहलीज पर, कंगारू दिग्गज का महारिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
ब्रेसवेल की 15 जून को ब्रिटेन में सर्जरी होगी और उसके बाद एक लंबा रिहैबिलिटेशन शुरु होगा, जिसके चलते वह 50 ओवर विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम से बाहर बैठेगा। कप्तान केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह दूसरा झटका है।
WI दौरे पर होने वाली T20I सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
माइकल ब्रेसवेल एक खतरनाक ऑलराउडर हैं ।उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 22 मार्च को किया था और अब तक19 मैचों वो 42.50 की औसत से 510 रन बना चुके हैं। माइकल ब्रेसवेल 6 और 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
Ashes Series 2023: भारत में कितने बजे से और कहां देखें पाएंगे मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए डीटेल
उन्होंने इस साल जनवरी में हैदराबाद में भारत के खिलाफ 78 गेंदों में 140 रन ठोके थे।इस दौरान 12 चौके और 10 छक्के जड़े थे। माइकल ब्रेसवेल की चोट के बाद लंदन में सर्जरी होगी और उन्हें लौटने में दो सप्ताह का समय लगने वाला है।माना जा रहा है कि कीवी टीम उनके बिना कमजोर हो सकती है। न्यूजीलैंड पिछली बार की उपविजेता है और इस बार बिना कोई गलती किए वह खिताब जरूर जीतना चाहेगी।इसलिए न्यूजीलैंड विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगी।