×

T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को ना चुनकर चयनकर्ता कर बैठे बड़ी गलती,जानिए क्या उठा सवाल

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन  आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत किया  है। विराट कोहली की टीम के गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल के   अलावा स्टार स्पिनर  युजवेंद्र चहल ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए।  चहल ने  राजस्थान के खिलाफ मैच में  4 ओवर में  18 रन देकर दो विकेट लिए।

Live Streaming IPL 2021, SRH Vs CSK जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं लाइव
 

उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चहल   के यूएई में शानदार प्रदर्शन के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या  उन्हें टी 20विश्व कप की टीम में ना चुनकर  चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती की ।बता दें कि टी 20 विश्व कप के लिए  भारत  की  जो  15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें युजवेंद्र चहल को मौका  नहीं दिया गया।

IPL 2021, SRH Vs CSK Fantasy-11 दोनों टीमों के ये खिलाड़ी दिला सकते हैं ज्यादा अंक, होगा फायदा
 

चयनकर्ताओं  ने युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को तरजीह देने का काम किया।   बता दें कि  युजवेंद्र चहल का आईपीएल के पहले चरण के तहत शानदार प्रदर्शन नहीं रहा था, वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे थे और  यही वजह  रही  कि चयनकर्ताओं ने  उन्हें टी 20विश्व कप के लिए नहीं चुना ।

IPL 2021, SRH Vs CSK चेन्नई से  भिड़ेंगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI  
 

आईपीएल 2021 के पहले चरण में   चहल    7 मैच में केवल चार विकेट ले चुके थे लेकिन अब यूएई में जारी दूसरे चरण में  चहल का  जलवा देखने को मिल रहा है।  पिछले चार मैच में   वह 7 विकेट झटक  चुके हैं। मुंबई  इंडियंस के खिलाफ पिछले  मैच में चहल ने केवल  11 रन देकर  4 विकेट लिए थे। वहीं चेन्नई  के खिलाफ उन्होंने  26 रन देकर एक और केकेआर के खिलाफ   243 रन देकर एक विकेट लिया। हर मैच में   चहल अब मैच जिताऊ प्रदर्शन  आरसीबी के लिए कर रहे हैं।बता दें कि आईपीएल के बाद 17 अक्टूबर से टी 20 विश्व कप का आयोजन यूएई  और ओमान में होना है।