×

जिस खिलाड़ी को IPL में धोनी ने किया नजरअंदाज, उसी ने अब ताबड़तोड़ बल्ले से मचाया तहलका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक युवा खिलाड़ी को 60 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे पाए थे। यह खिलाड़ी  पूरे सीजन बेंच पर बैठा रहा था। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने ही अब 28 जून से शुरु हुई दिलीप ट्रॉफी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके तहलका मचाया है। मुकाबले में नॉर्थ जोन के कप्तान जयंत यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने 135 रनों की जबदस्त पारी खेली ।

Eid al-Adha 2023: मोहम्मद शमी से लेकर राशिद खान तक मनाई ईद, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
 

उसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर निशांत सिंधू ने 113 गेंदों में 76 रन बनाए।बता दें कि निशांत सिंधू एक बाएं हाथ के बैटर और बाएं हाथ के ही गेंदबाज हैं ।इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट ने दांव लगाया था। पर  एक से बढ़कर  एक खिलाड़ियों से भरी पांच बार की इस चैंपियन टीम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

Steve Smith ने अपने नाम किया महारिकॉर्ड, कोहली-विलियमसन से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह
 

लेकिन प्रतिभा के धनी व्यक्ति  की प्रतिभा ज्यादा दिन तक छिपती नहीं है और ऐसा ही निशांत के साथ हुआ। बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2023 के क्वार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी ने पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए शतकवरी ध्रुव शोरे का साथ मिलकर 80 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला ।

David Warner का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड कर डाला ध्वस्त
 

पहले दिन के अंत तक नॉर्थ जोन ने 6 विकेट खोकर 306 रन बना लिए थे।बता दें कि निशांत सिंधु का बतौर ऑलराउंडर प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 12 मैचों की 20 पारियों में 726 रन बनाए हैं।उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।