IND VS PAK के बीच कोलंबो में खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए कैसा हैं यहां Rohit Sharma का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था।मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हिटमैन ने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेली थी।अब सवाल है कि दूसरी बार मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा जलवा दिखाएंगे या नहीं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर मैच खेला जाएगा। सुपर 4 राउंड के तहत दोनों टीमें कोलंबो में आमने -सामने होंगी।
IND VS PAK कोलंबो में आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, पाकिस्तान की बैंड बजनी तय
हिटमैन रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। कोलंबो में विराट कोहली का रिकॉर्ड सबसे शानदार हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 519 रन बनाए हैं, लेकिन हम यहां रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं ।रोहित शर्मा के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यहां बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते ।
Asia Cup 2023 ईशान किशन प्लेइंग XI से होंगे बाहर, इस खिलाड़ी की वजह से कप्तान को लेना होगा फैसला
रोहित ने कोलंबो में नौ वनडे मैच खेले हैं, लेकिन 24.50 के औसत से केवल 196 रन ही बना पाए हैं, इसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है।नेपाल के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए रोहित इस बारे अपने इन आंकड़ों में जरूर सुधार करना चाहेंगे।
हो गई भविष्यवाणी, इस गजब के संयोग से World Cup 2023 का खिताब जीतेगा भारत
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की बात करें तो रोहित ने आगाज तो अच्छा किया था, लेकिन इसी बीच पांचवें ओवर में बारिश आ गई। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो वे उस लय को खो बैठे और आउट हो गए।पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के कंधों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।टीम इंडिया भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।