स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा दी है।दरअसल टीम इंडिया में कोरोना के मामले निकलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का हिस्सा बनेंगे जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा ।
हेड कोच Ravi Shastri की गलती पड़ी भारी, इंग्लैंड में Team India का टूटा सपना
वैसे इंग्लैंड दौरे पर कोई भी भारतीय खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पर फिर भी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। बीसीसीआई भी इसको लेकर चिंतित है । यही वजह है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कराने का फैसला लिया ।
IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के बाद क्या भारत ने जीती सीरीज , सामने आया बड़ा अपडेट
गौरतलब हो कि इस साल मई में कोरोना केचलते ही आईपीएल 2021 को बीच में स्थगित करना पड़ा था। टूर्नामेंट में तब 29मैच ही हो सके थे। आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को यूएई में कराने का फैसला बीसीसीआई ने लिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला लिया था कि इंग्लैंड के बायो बबल से खिलाड़ी सीधे आईपीएल के बायो बबल में प्रवेश करेंगे, पर कोरोना के मामले आने के बाद बोर्ड की चिंताएं बढ़ गई हैं ।
IND VS ENG कोरोना के चलते रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, ECB ने जारी किया बयान
टीम इंडिया के खेमे में और कोरोना के मामले निकलते हैं तो बीसीसीआई को कोई बड़ा फैसला लेना होगा। बीसीसीआई हर हाल में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का सफल आयोजन कराना चाहता है। अब तक कोरोना वायरस की वजह से कई टूर्नामेंट व सीरीज रद्द व स्थगित हो चुके हैं।