×

Champions Trophy के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना चाहिए या नहीं, तेजस्वी यादव के बयान से मचा बवाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान देखने को मिल रहा है।यही नहीं बयानबाजी का दौर भी चल रहा है। भारत में भी इस टूर्नामेंट को लेकर राजैनितक बवाल शुरू हो गया। राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या समस्या है। उनका कहना है कि राजनीति को खेलों से दूर रखना चाहिए।तेजस्वी यादव ने कहा, राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है।

पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद में छाए कप्तान रोहित शर्मा, दिया जोरदार भाषण, देखें वीडियो
 

क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता ?फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है? तेजस्वी यादव ने उस मामले का जिक्र यहां किया, जब साल 2015 में प्रधानमंत्री अचानक पाकिस्तान के दौरे पर गए थे।

IND vs AUS पिंक बॉल से खतरनाक है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में बढ़ेगी टेंशन
 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय संबंध खराब हैं। साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ही भारतीय टीम ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।  दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

IND vs AUS जोश हेजलवुड के बयान से ऑस्ट्रेलिया में आया भूचाल, दिग्गज ट्रेविस हेड को देने पड़ी सफाई
 

इसके बाद से भारत और पाकिस्तान को आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में भिड़ते देखा गया है।भारत ने भले ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया हो, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान खेलने के लिए भारत आता रहा है। पिछले साल वनडे विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था।बता दें कि भारत के पाकिस्तान जाने के इनकार के बाद से ही चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट के बादल हैं।