WI टूर पर बदलेगा Team India का कप्तान, Rohit Sharma नहीं इस प्लेयर को मिलेगी जिम्मेदारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज की धरती पर होना है ।टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरु कर दी है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है, जहां वह टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर पांच टी 20 मैचों की होने वाली सीरीज टी 20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम होगी। रोहित शर्मा बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने सफल साबित नहीं हुए हैं।
Team India को WTC फाइनल में धूल चटाने के बाद कंगारू खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
उनकी कप्तानी में टी 20 विश्व कप2022 में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इस टूर्नामेंट के बाद से ही बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टी 20 कप्तानी करने का मौका दिया है।वहीं पिछली हुई सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे । वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी सौंपी जाएगी, जबकि रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
BCCI ने WI दौरे के लिए शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कितने मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
हार्दिक पांडया कप्तान के तौर पर टी 20 में खुद को काफी साबित कर चुके हैं। टीम इंडिया के लिए भी उन्होंन अच्छी कप्तानी की । उनकी अगुवाई में गुजरात टाइठंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था, वहीं आईपीएल 2023 के तहत उनकी अगुवाई में टीम फाइनल तक पहुंची।
Team India को मिलने वाला है खूंखार बल्लेबाज, World Cup से पहले करेगा डेब्यू
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 11 टी20 मैच और 1 वनडे खेला है। उनकी अगुवाई में टीम को सिर्फ दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या ने खुद भी खतरनाक प्रदर्शन करके टीम के लिए दिखाया है। वह ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।