×

IND vs ENG Playing XI में जगह पाने के लिए तरस टीम इंडिया  ये खिलाड़ी, 9 महीने से बैठाया है बाहर
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  इंग्लैंड दौरे पर    अब तक कई खिलाड़ियों को मौका मिल गया है लेकिन उमेश यादव प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं।  तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले 9 महीने  से भारतीय टीम के लिए  मैदान में नहीं उतरे हैं। कप्तान विराट कोहली  ने  उमेश यादव को मौका नहीं दिए जाने का काम किया  और  इससे अब खिलाड़ी का करियर भी खतरे  में हैं।

IND VS ENG  इस खिलाड़ी के साथ हो रही है नाइंसाफी, अब मिलना चाहिए  Playing XI में मौका
 


उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने के  पीछे का बड़ा कारण  यह भी है कि  कई बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूदा टीम में हैं ।मोहम्मद शमी  ,जसप्रीत बुमराह,  मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा , शार्दुल ठाकुर जैसे     गेंदबाजों ने समय-समय  पर  खुद को साबित किया है। उमेश यादव  ही वनडे  और टी 20 टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्हें टेस्ट में भी  मौका नहीं मिल पा रहा है।

Ind vs Eng, 4th Test भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत को कब -कहां और कैसे मोबाइल पर देख सकते हैं LIVE

बता दें कि उमेश यादव आखिरी बार   ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे।  उमेश यादव को जिस तरह से मौके नहीं मिल रहे हैं। उसके हिसाब से इंग्लैंड का दौरा उनके लिए  आखिरी साबित हो सकता है।उमेश यादव ने अब तक भारत  के लिए     48  टेस्ट मैचों  की 94 पारियों में  148 विकेट चटकाए हैं।

T20 World Cup के लिए  Inzamam Ul Haq ने चुनी पाकिस्तान की  15 सदस्यीय टीम, जानें किन्हें दिया मौका 

टेस्ट में उन्होंने     3 बार पांच और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उमेश यादव को    अगर  मौका मिलता है तो वह खुद को साबित कर सकते हैं। मौजूदा इंग्लैंड  दौरे पर भारत को दो  और टेस्ट मैच  खेलने हैं। अगर यहां उमेश यादव को मौका नहीं मिलता है तो फिर उनका पूरी तरह से करियर ही खत्म हो जाएगा।