Samachar Nama
×

IND VS ENG  इस खिलाड़ी के साथ हो रही है नाइंसाफी, अब मिलना चाहिए  Playing XI में मौका
 

hanuma vihari TEAM INDIA TEST11

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत  अब चौथा  मैच 2 सितंबर से खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच के  तहत  हार के बाद  अब भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है।  सबसे बड़ा सवाल है कि  हनुमा विहारी को कप्तान विराट कोहली मौका देंगे या नहीं।

Ind vs Eng, 4th Test भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत को कब -कहां और कैसे मोबाइल पर देख सकते हैं LIVE
 


WTC Final में  Hanuma Vihari को इस बात का मिलेगा फायदा, खुद ही  बताया

हनुमा विहारी एक अच्छे  खिलाड़ी हैं लेकिन उनके साथ   नाइंसाफी हो रही है क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा  रहा है।  इंग्लैंड दौरे पर भी तीन  टेस्ट मैच  अब तक हो चुके हैं लेकिन हनुमा विहारी को मौका नहीं मिला है। हनुमा विहारी ऐसे  खिलाड़ी  हैं जो कई बार खुद को साबित कर चुके हैं। विहारी ने  अब तक भारत के लिए  12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने  624 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं ।

T20 World Cup के लिए  Inzamam Ul Haq ने चुनी पाकिस्तान की  15 सदस्यीय टीम, जानें किन्हें दिया मौका 

बचपन से ही तपकर कुंदन बने हैं Hanuma Vihari

आखिरी मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल  की शुरुआत में खेला था।   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में  हुए  टेस्ट मैच केतहत अश्विन के साथ मिलकर   विहारी ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया  था। विहारी ने  161 गेंदो  पर  सिर्फ नाबाद 23 रन बनाए और अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर  62 रनों की साझेदारी  करते हुए मैच ड्रॉ कराया था।

Breaking बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये  स्टार खिलाड़ी  T20 World Cup से हटा

Hanuma Vihari ने बताया, Eng  में सफल होने के लिए इस बात का रखना होगा  ध्यान

हनु्मा विहारी    नंबर 5 पर   अजिंक्य रहाणे की जगह आसानी से  ले सकते हैं, अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो ।  बता दें कि    अजिंक्य रहाणे  मौजूदा सीरीज के तहत खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद भी   कप्तान कोहली रहाणे को ही मौका देने का काम कर रहे हैं।

WTC Final में  Hanuma Vihari को इस बात का मिलेगा फायदा, खुद ही  बताया

Share this story