IND VS NZ कानपुर टेस्ट में जीत के लिए चौथे दिन टीम इंडिया को करना होगा ये काम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट खोकर 14 रन था। क्रीज पर मयंक अग्रवाल 4 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे थे।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Punjab Kings को लेकर बड़ी ख़बर, फैंस होंगे हैरान
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी 296 रनों पर ढेर हो गई थी । भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल हुई थी। भारत ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर 345 रन बनाए थे। टीम इंडिया की जीत कि जिम्मेदारी अब चौथे दिन बल्लेबाजों के कंधों पर होगी।
इस बल्लेबाज ने जड़ा इतना लंबा छक्का, सब हवा में ताकते रह गए, वायरल हुआ VIDEO
भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना होगा, तब जाकर ही गेंदबाजों के पास कुछ कमाल करने का मौका रहेगा। भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल का विकेट जल्द गंवा दिया , लेकिन टीम को अब चौथे दिन संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। भारत के लिए श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था ।
IND VS NZ न्यूजीलैंड की पहली पारी 295 पर हुई ढेर, भारत को मिली 49 रनों की बढ़त
डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में भी कुछ कमाल करते नजर आ सकते हैं।टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच अब तक संघर्ष देखने को मिला है, कभी भारत तो कभी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन अब अंत में कौन बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।