बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी Team India, खेलेगी अहम सीरीज, सामने आया शेड्यूल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद ब्रेक पर है।भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। वैसे इन सब बातों के बीच भारतीय टीम के एक और दौरे की जानकारी मिली है। बता दें कि यह दौरा भारतीय महिला टीम का होगा।
IND vs WI:टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, सामने आई बड़ी वजह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन-तीन मैचों की वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने का फैसला किया है। यह दौरा जुलाई में होगा, जिसकी तारीखें सामने आई हैं।इस दौरे की शुरुआत 9 जुलाई को टी 20 सीरीज के पहले मैच से होगी। वहीं 2 जुलाई को आखिरी वनडे के साथ इसका समापन होगा।भारतीय टीम 6 जुलाई को ढाका पहुंच जाएगी।बांग्लादेश महिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शफीउल आलम ने जानकारी दी कि, जुलाई में होने वाली इस सीरीज पर मुहर लगाई।
Duleep Trophy 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे Wriddhiman Saha, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
दिग्गज ने कहा कि जुलाई में हम भारतीय महिला क्रिकेट की सफेद गेंद सीरीज के लिए मेजबानी करेंगे । यह सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होंगे। सभी दिन के मैच हो सकते हैं, जिनका समय अभी साफ नहीं हुआ है।
Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, जल्द फिट हो जाएंगे ये दो घातक खिलाड़ी
गौरतलब हो कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 11 साल में यह पहला मौका होगा जब यहां पर महिला क्रिकेट टीम का अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। आखिरी 2012 में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी।माना जा रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बांग्लादेश का दौरा काफी अहम रहने वाला है। जल्द ही इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है।