WTC final 2023 में टीम इंडिया को देगी कड़ी चुनौती, ऑस्ट्रेलिया उतारेगी ये प्लेइंग xi
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भिड़ंत होगी।मुकाबले में एक दिन का समय ही रह गया है क्योंकि 7 जून से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। खिताबी मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जा रही है। हम यहां गौर कर रहे हैं कि कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। पिछले दिनों भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की थी।
WTC फाइनल जीतने वाली टीम पर जमकर होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम भी हो जाएगी मालामाल
तब डेविड वॉर्नर चोट की वजह से बाहर थे। लेकिन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है।वैसे टीम के पास मार्कस हैरिस के रूप में एक अन्य ओपनर बल्लेबाज भी मौजूद है, इसके अलावा नंबर तीन पर मार्नस लाबुशाने का खेलना तय है।मध्यक्रम में कंगारू टीम के लिए नंबर चार पर स्टीव स्मिथ खेलते दिखाई देंगे ।
फैंस के लिए बुरी ख़बर, Team India की अचानक इस देश के साथ सीरीज कैंसिल
इसके बाद विस्फोटक खिलाड़ी ट्रेविस हेड और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अहम भूमिका निभाएंगे।सात नंबर पर एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर खेलते दिखाई देंगे।हालांकि टीम में जोश इंग्लिश भी मौजूद हैं , लेकिन टीम कैरी पर ही भरोसा दिखा सकती है।
WTC Final 2023 में Ashwin रचेंगे इतिहास, 3 विकेट की है दरकार, इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी नाथन लियोन के कंधों पर रहेगी।इसके अलावा जरूत पड़ने पर ट्रेविस हेड भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं । तेज गेंदबाजी विभाग को कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड संभाल सकते हैं।जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया ने टीम में माइकल नेसर को शामिल किया है, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है।
संभावित ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।