×

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। टीम इंडिया इस महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द हो सकता है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2024 में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद से यह भारत की पहली रेड बॉल सीरीज होगी।

ICC टेस्ट रैंकिंग में आया बड़ा भूचाल, बांग्लादेश खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान बेहाल 
 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। टीम में महीनों बाद एक मैच विनर प्लेयर की वापसी होनी भी तय लग रही है। बता दें कि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। टीम के चयन में होने के सुझाव भी शामिल हो सकते हैं।

शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान Shan Masood का फूटा गुस्सा, जानिए किसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
 

ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई अगले सप्ताह भारतीय टीम की घोषणा करेगा। बता दें कि विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम रहने वाली है जो महीनों यानि जनवरी के बाद इस प्रारूप में वापसी करेंगे।

PAK VS BAN कभी बजता था डंका लेकिन अब बनी फिसड्डी टीम, घर में बुरी तरह हुई शर्मसार 
 

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में हुई टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों के चलते ब्रेक लिया था।धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी टेस्ट टीम में वापसी होनी तय लग रही है। आखिरी बार दिसंबर 2022 में वह खेलते हुए नजर आए थे।इसके बाद वह कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें लंबे वक्त के लिए बाहर रहना पड़ा ।हालांकि हालही में उन्होंने वापसी की है।पंत ने 33 टेस्ट मैचों में अब तक 2271 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के तहत पहले भी ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए कमाल करते रहे हैं।