Samachar Nama
×

शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान Shan Masood का फूटा गुस्सा, जानिए किसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ करके दिखाया है। बीते दिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम को 6 विकेट से करारी हार मिली।इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने घर में टेस्ट सीरीज को गंवा दिया। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच भी 10 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता था।इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम किया है।

PAK VS BAN कभी बजता था डंका लेकिन अब बनी फिसड्डी टीम, घर में बुरी तरह हुई शर्मसार 
 

https://samacharnama.com/

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत से ज्यादा पाकिस्तान की शर्मनाक हार की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त से कप्तान शान मसूद भी टेंशन में  हैं और उनका भी मैच के बाद गुस्सा फूटा है।हम बेहद निराश हैं, हम घरेलू सीजन को लेकर उत्साहित थे। ऑस्ट्रेलिया की तरह ही यहां भी कहानी वही रही, हमने सबक नहीं सीखा। हमें लगा कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। यह वह चीज है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। मेरे कार्यकाल में चार बार ऐसा हो चुका है कि जब हम हावी थे।

लानत है बाबर आजम! पाकिस्तानियों के लिए सबसे शर्मनाक दिन, अब खून के आंसू रोएगी पूरी कौम 

 

https://samacharnama.cohttps://samacharnama.com/m/

तब टीम को वापसी का मौका दे दिया। पहली पारी में 274 का स्कोर अच्छा था, मैं और सईम अयूब लिटन की तरह और रन बना सकते थे। साथ ही उन्होंने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी चुप्पी तोड़ी।

PAK vs BAN शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, पड़ोसी मुल्क में धधक उठी फिक्सिंग की आग
 

https://samacharnama.com/

शान मसूद ने इस तरह की हार को भी पूरी तरह से निराशाजनक नहीं माना है। उनका मानना है कि कुछ ना कुछ सीखने को मिलता ही है।इसके अलावा कप्तान शान मसूद और भी कई बातें कहते नजर आए हैं। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की टीम पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags