×

Team India को जल्द मिलने वाला नया हेड कोच, अचानक बड़ी जानकारी आई सामने 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है क्योंकि टीम को नया हेड कोच जो मिलने वाला है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार का भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना लगभग तय लग रहा है।अमोल मजूमदार ने क्रिकेट सलाहकार समिति को प्रभावित किया है और उन्हें हेड कोच बनाया जा सकता है।

IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, विरोधी टीम के उड़ाएगा होश
 

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए जिन लोगों ने इंटरव्यू दिया था, उनमें डरहम के पूर्व कोच जॉन लुईस और तुषार आरोठे शामिल थे।आरोठे 2018 में इस्तीफा देने  से पहले भारत के हेड कोच रूप में काम कर चुके हैं।बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास लंबे वक्त से हेड कोच नहीं है।

ENG vs AUS: लगातार दो मैच हारने के बाद भी कप्तान बेन स्टोक्स के हौसले बुलंद, कहा -ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की तरह हराएंगे
 

पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त कर दिया गया था।बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, सीएसी अमोल की प्रकृति  से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई।वह महिला टीम की योजना को लेकर स्पष्ट हैं ।

IND VS WI सीरीज के मैच HotStar या SonyLiv पर नहीं देख पाएंगे, जानिए तो फिर किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकास्ट
 

अन्य प्रस्तुतियां भी अच्छी थीं, लेकिन अमोल की प्रस्तुति  सर्वश्रेष्ठ रही ।उम्मीद है कि इस काम के लिए भी उनके नाम का ही योगदान होगा।अमोल मजूमदार के पास कोचिंग का भी काफी अनुभव है। हाल ही में वह रणजी ट्रॉफी के कोच थे ।

वह फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के साथ भी काम कर  चुके हैं।वह व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले इकलौते उम्मीदवार थे।भारतीय महिला टीम 9 जुलाई से बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे तीन टी 20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले अमूल मजूमदार को  यह जिम्मेदारी मिल सकती है।