×

 Team India न केवल अंग्रेजों का सपना चकनाचूर किया बल्कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली है। भारत ने न केवल इंग्लैंड को धूल चटाई है बल्कि पाकिस्तान का भी एक कीर्तिमान तार तार कर दिया है जो उसने साल 1982 से लेकर 1994 तक बनाया था। ऑस्ट्रेलिया इस मामले में फिलहाल टॉप पर है।अपने देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक कोई भी टेस्ट सीरीज न हारने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया ने ही बनाया था।

IND Vs ENG टीम इंडिया ने बैजबॉल की उड़ाई धज्जियां तो फैंस ने अंग्रेजों के ऐसे लिए मजे, देखें रिएक्शन
 

ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1993 से लेकर 2008 तक अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी। कंगारू टीम ने कुल 28 सीरीज में ऐसा किया था।इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता था। पाकिस्तान ने साल 1982 से लेकर 1994 तक अपने घर पर कोई सीरीज नहीं गंवाई थी।  लेकिन पाकिस्तान की टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है,वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया है।भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का ही काम किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर गदगद हुए कप्तान Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों की बांधें तारीफों के पुल
 

भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त ली है।अब अगर वह चौथे मैच को भी जीत जाती है तो 4-1 की बढ़त ले लेगी। टीम इंडिया साल 2013 से लेकर अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज अपने घर पर नहीं हारी है। भारत ने ये कारनामा पिछली 17 सीरीज में किया है।

IND vs ENG पांचवें टेस्ट मैच से पहले इन दो शहरों में छुट्टियां मनाएंगी इंग्लैंड की टीम, सामने आई बड़ी जानकारी
 

इस हिसाब से कंगारू टीम के बाद भारत दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।टीम इंडिया लगातार शानदार फॉर्म में चल रही और उसने कई रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भी ध्वस्त किए हैं।