दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई Team India, जानिए कब खेला जाएगा पहला टी 20
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना चुकी है। विराट और रोहित को सीमित प्रारूप सीरीज से आराम दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया का पहला बैच दक्षिण अफ्रीका के लिए निकला है, जिसमें अधिकतर टी 20 टीम के खिलाड़ी मौजूद हैं। सिर्फ इंट्रा मैच और टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बैच का हिस्सा नहीं हैं।
बैच में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो तीनों ही प्रारूप की सीरीज में हिस्सा लेंगे। इनमें रितुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। रवाना हुए इस मैच में टीम इंडिया के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला कोचिंग स्टाफ मौजूद रहा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम को मिलकर कुल 47 खिलाड़ी जाने वाले हैं।
T20 World Cup 2024 के लिए टीम में लौटेगा का ये धाकड़ खिलाड़ी, कोच से भी हो चुकी है बात
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीनों ही प्रारूप की सीरीज खेलनी है।टीम इंडिया सबसे पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी।वहीं इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सबसे आखिर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
टी 20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि वनडे के तहत कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।वहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया का नेतृ्त्व करते हुए नजर आएंगे।भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी अहम मान जा रहा है।