×

IND vs ENG ओवल में Team India का ऐसा है भयानक रिकॉर्ड, कप्तान Kohli की बढ़ जाएगी टेंशन
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच    चौथा टेस्ट मैच से  2  सितंबर से लंदन केनिंग्टन  ओवल में खेला जाएगा।ली़ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत को पारी और  76 रनों से हार का सामना करना पड़ा । भारत  और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी  पर है । इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से चौथे टेस्ट मैच के तहत  मैदान पर  उतरेगी।

IND vs ENG Team India  पर से टला सबसे बड़ा संकट, 4th Test से बाहर हुआ Virat का सबसे बड़ा दुश्मन
 


 हालांकि केनिंग्टन   ओवल में टीम इंडिया  का रिकॉर्ड  अच्छा नहीं  है। ऐसे   में भारतीय टीम के लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली है।टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में पहली  बार 1936 में टेस्ट मैच खेला था जहां  9 विकेट से हार मिली थी।  भारत को  ओवल में पहली टेस्ट जीत के लिए कई वर्षों का इंतेजार करना पड़ा। पहला मैच गंवाने के बाद इस मैदान पर  भारत के  1956 और  1952 में टेस्ट ड्रॉ छूटे ।

Pro Kabaddi League  परदीप नरवाल ने रचा इतिहास, बने सबसे महंगे खिलाड़ी

1959 में  एक पारी 27 रन से हार मिली ।  टीम इंडिया ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इस  मैदान पर जीत दर्ज की   थी। भारत ने   तब  4 विकेट से   इंग्लैंड को मात दी थी। अब  भारतीय टीम पिछले 50 साल  से ओवल में जीत के लिए तरस रही है। पिछले तीन टेस्ट मैच के तहत इस मैदान पर टीम  इंडिया का बहुत बुरा हाल देखने को मिला।

IND VS  ENG क्या चौथे Test में Suryakumar Yadav को मिलेगा मौका , Aakash Chopra  ने दिया ये जवाब 

टीम इंडिया को  2011  में  पारी  और 8 रन से हार मिली थी।इसके बाद 2014 में   भारत ने पारी और  244 रन से मुकाबला गंवाया । यह दोनों  मैचों भारत  ने  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गंवाए इसके बाद  भारत को  2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में 118 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।