Samachar Nama
×

Pro Kabaddi League  परदीप नरवाल ने रचा इतिहास, बने सबसे महंगे खिलाड़ी

iii

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  प्रो कबड्डी लीग   के  8 वें सीजन की तैयारी  जारी है । इसी बीच    8 वें सीजन की नीलामी में   परदीप नरवाल ने इतिहास रचने  का काम किया है ।दरअसल वो प्रो कबड्डी लीग इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं ।उन पर  यूपी योद्धा ने   एक    करोड़ 65 लाख रुपए का दांव लगाने का काम किया।

IND VS  ENG क्या चौथे Test में Suryakumar Yadav को मिलेगा मौका , Aakash Chopra  ने दिया ये जवाब 
 

pardeep narwal

बता दें कि    प्रो कबड्डी लीग के दूसरे दिन   ए वर्ग के खिलाड़ियों की नीलामी हुई और इसमें जैसे ही परदीप नरवाल का नाम आया सबसे पहले तेलुगु टाइटंस ने 1.20 लाख के साथ उनकी  बोली लगाई। इसके बाद टीमों के  बीच परदीप नरवाल को खरीदने की होड़ मच गई । यूपी योद्धा ने सबसे बड़ा दांव खेलते हुए परदीप नरवाल को अपने साथ  जोड़ा है।

CPL 2021  बल्लेबाजी  कर रहे  Shoaib Malik  के जूते पर चिपका चम्मच, वायरल हुआ PHOTO
 

pardeep narwal

माना जा रहा है कि  परदीप नरवाल के आने से यूपी योद्धा  और मजबूत हो जाएगी।वहीं टीम  ने इससे पहले  नितेश कुमार  और सुमित जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था।यूपी ने FBM  कार्ड के जरिए श्रीकांत जाधव को भी अपनी टीम में शामिल किया। वैसे पटना पाइरेट्स    FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए परदीप नरवाल को अपनी टीम में एक बार फिर शामिल कर  सकती थी ।

ENG vs IND: खराब  फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को महान Sunil Gavaskar से मिला 'गुरु मंत्र'
 

pardeep narwal

पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रो कबड्डी लीग के तहत   परदीप नरवाल का रिकॉर्ड शानदार  हैं।  उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने   सीजन 3,4 और  5 में खिताब अपने नाम किया।परदीप नरवाल ने  प्रो कबड्डी लीग    इतिहास में 116- प्वाइंट अर्जित किए हैं  और वह ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
 

pardeep narwal



 

Share this story