Team India के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, बांग्लादेश सीरीज में बस करना होगा ये काम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इतिहास रच सकती है।भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका रहने वाला है।भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एकतरफा प्रदर्शन रहा है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले 13 टेस्ट मैचों में से 11 अपने नाम किए हैं।वहीं दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में छठे नंबर पर है।
ऐसे में यदि आगामी दो मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो वह इस सूची में चौथे नंबर पर पहुंचने के साथ पाकिस्तान की टीम को पीछे छोड़ देगी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अब तक 12 मैच जीते हैं और इतने ही दक्षिण अफ्रीका टीम भी जीतने में कामयाब हुई है।
वहीं इस सूची में 20 टेस्ट जीत के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 14-14 टेस्ट मैच जीते हैं।बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज काप पहला मैच 19 सितंबर को खेलना है, जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पसीना बहाते दिखे हैं।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है।टीम इंडिया तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने की दावेदार है।