×

IND vs NZ सीरीज में क्लीन स्वीप कर Team India ने कर डाली पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी 
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में फ्लॉप  रहने के बाद  भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार वापसी की है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज में  3-0 से क्लीन स्वीप किया । साथ ही पाकिस्तान के  वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।

  IPL 2022 AB de Villiers के बाद अब ये खिलाड़ी बनेगा RCB के लिए नया MR. 360
 


बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  तीन या इससे ज्यादा मैचों की  द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के नाम था लेकिन  अब भारत  उसके साथ बराबरी पर खड़ा हुआ है । बता दें कि यह छठा मौका है जब टीम इंडिया ने तीन से ज्यादा मैचों की  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

IND VS NZ दूसरे टी 20 मैच में Rishabh pant  ने क्यों पहनी  टेप लगी जर्सी, सामने आई बड़ी वजह

इस मामले में  भारत और    पाकिस्तान के बाद नंबर आता है   अफगानिस्तान का , जिसने पांच बार यह कारनामा किया है। इंग्लैंड चार बार  और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन बार यह कर चुकी है । भारत ने 2016 के खिलाफ 3-0 , 2017 में श्रीलंका के खिलाफ  3-0, 2018  में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2019 में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से , 2020 में न्यूजीालैंड के खिलाफ 5-0 से  और फिर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा  जमाया।

IND vs NZ भुवी की खतरनाक गेंद पर टूटा इस कीवी बल्लेबाज का बल्ला,देखें वायरल VIDEO 

टीम इंडिया ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार  8वीं  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पर  कब्जा  जमाने का काम किया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रनों से शानदार जीत दर्ज की ।गौरतलब हो कि  विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद  रोहित शर्मा की   बतौर टी 20 कप्तान यह पहली  सीरीज रही ।रोहित शर्मा की कप्तानी में  भारतीय  टीम ने   शानदार प्रदर्शन किया है।