T20 World Cup IND vs PAK सामने आया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का असली सच, आईसीसी ने शेयर किया VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा है। दरअसल विश्व कप के इतिहास में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड टूट गया जो सालों से चला आ रहा था ।
IND VS PAK पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उजागर हुई Rohit Sharma की सबसे बड़ी कमजोरी, हिटमैन पर खड़े हुए सवाल
बता दें कि भारत और पाकिस्तान आपसी क्रिकेट बहुत कम खेलते हैं और दोनों टीमों के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भिड़ंत होती है। बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला, लेकिन मुकाबले में भारत की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़े। भारत की हार से फैंस दुखी तो हुए लेकिन मैच के बाद जो नजारा देखने को मिला उसने हर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'
मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए। आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है और इसका कैप्शन लिखा है, यह भारत -पाकिस्तान क्रिकेट की असली कहानी है । हर हाईप और तेवर से अलग ।
IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'
बता दें कि आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें धोनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में बाबर आजम, शोएब मलिक , इमाद वसीम और शहनवाज दहानी धोनी को ध्यान से सुन रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी पूरी तरह से हावी रहे हैं। पहले पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए , वहीं इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली ।