×

T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया बना T20 का नया बादशाह,  खिताबी मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर रचा इतिहास
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया ने टी 20विश्व कप 2021 का  खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल मैच  में न्यूजीलैंड को  8 विकेट से मात देकर कंगारू टीम  पहली बार चैंपियन बनी ।  वहीं न्यूजीलैंड  का एक बार फिर टी 20 विश्व कप खिताब जीतने का सपना  अधूरा रह गया । दुबई में  खेले गए खिताबी मैच  के तहत  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया ।

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 खिताबी मैच में  टॉस होगा मैच का बॉस, जानिए आखिर क्यों 
 

न्यूजीलैंड ने पहले   बल्लेबाजी करते हुए  4 विकेट खोकर 172 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। मार्टिन गुप्टिल ने    35 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेली। कीवी टीम के लिए कप्तान विलियमसन ने जलवा दिखाया       और  85 रनों की कप्तानी पारी खेली।

जानिए आखिर क्यों Shahid Afridi  ने  Virat Kohli  को दी सभी प्रारूप से कप्तानी छोड़नी की सलाह
 

विलियमसन ने   10 धमाकेदार चौके लगाए  और   3 छक्के  भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए  सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए ।  वहीं एडम जंपा को एक विकेट मिला।   दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी क्योंकि  एरोन फिंच  5 रन बनाकर  पवेलियन लौट गए थे।

T20 World Cup 2021 Final जानिए  मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे  NZ VS AUS फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
 

डेविड वॉर्नर का जरूर बल्लेबाज चला जिन्होंने 38गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी  खेली । वॉर्नर ने  4 चौके और तीन छक्के लगाए । डेविड वॉर्नर ने मिशेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया  की जीत नींव रखी। मिचेल मार्श  ने अपनी शानदार  ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। उन्होंने  50 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उ8 चौके और    4 लंबे छक्के भी शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए   मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच  चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  डेविड वॉर्नर को प्लेऑफ द  टूर्नामेंट  घोषित किया गया ।