टी20 सीरीज खत्म… अब शुरू होगी IND vs NZ टेस्ट सीरीज, सामने आया फुल शेड्यूल, देखें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि प्रारूप बदलने के साथ ही टीम इंडिया का कप्तान भी बदल गया है। टी20 सीरीज में जहां सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आए थे।वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते दिखेंगे।
PCB का आया फरमान, Babar Azam का हो गया काम तमाम, सीरीज के बीच हुआ करियर खत्म
बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल और टीमों का ऐलान किया जा चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। चयनकर्ताओं ने रोहित को कप्तान बनाने के साथ ही जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया है।टेस्ट सीरीज की शुरुआत जल्द ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली है।
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND-W vs AUS-W कंगारुओं के आगे भारत हुआ पस्त, करारी हार से सेमीफाइनल की राह मुश्किल
बता दें कि टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी कर रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए अहम होगा।वैसे टेस्ट प्रारूप के तहत रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अच्छी लय में है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी।न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है।भारतीय टीम कीवियों पर हमेशा हावी नजर आती है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट – 16 से 20 अक्टूबर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
दूसरा टेस्ट – 24 से 28 अक्टूबर (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
तीसरा टेस्ट – 1 से 5 नवंबर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई).