PCB का आया फरमान, Babar Azam का हो गया काम तमाम, सीरीज के बीच हुआ करियर खत्म
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लगातार खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान की टीम में बड़े बदलाव हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़े फैसला लेते हुए बाबर आजम से लेकर शाहीन अफरीदी तक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि बाबर आजम का बल्ला टेस्ट प्रारूप में लगातार शांत रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला शांत रहा।अब टेस्ट के दूसरे और तीसरे मैच में बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि बाबर आजम का बल्ला टेस्ट में 2023 से पूरी तरह से शांत है। वह पिछले 22 महीनों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। जनवरी 2023 से अभी तक बाबर आजम 9 टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।इस दौरान उनके बल्ले से 20.7 की औसत से 352 रन निकले हैं।

उनकी सबसे बड़ी पारी 41 रनों की रही। इनमें से चार टेस्ट पाकिस्तान में ही खेले गए हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम इस प्रारूप में कप्तानी भी छोड़ दिए थे। शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे,
IND-W vs AUS-W कंगारुओं के आगे भारत हुआ पस्त, करारी हार से सेमीफाइनल की राह मुश्किल

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उनकी वापसी हुई और फिर से वह बाहर होगए हैं। नसीम शाह और अनुभवी विकेटकीपर सरफराज खान भी दूसरे और तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। डेंगू की चपेट में आए लेग स्पिनर अबरार अहमद भी बचे हुए दो मैच नहीं खेलेंगे।इन खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है।
आईपीएल 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, ये दिग्गज बना मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) ), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद।

