Stuart Broad ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये महारिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने -सामने हैं।मुकाबले के पहले दिन ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट लिया टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
IND vs WI दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के लिए दुश्मन बनेंगे कप्तान रोहित, प्लेइंग 11 से करेंगे बाहर
ब्रॉड से पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा सिर्फ जेम्स एंडरसन ने किया था। मौजूदा वक्त में जेम्स एंडरसन के नाम 688 विकेट दर्ज हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।साथ ही ब्रॉड दुनिया के उन चुनिंदा दिग्गज गेंदबाजों में शामिल हो गए जो ये कारनामा कर चुके हैं।
Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन IND VS PAK के बीच होगा महामुकाबला
चौथे टेस्ट मैच के तहत स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले दिन 3 रन पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया ।ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया।इसके बाद ब्रॉड महारिकॉर्ड के करीब पहुंचे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ट्रेविस हेड का विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैचों में उनका 149 वां विकेट था ।जेम्स एंडरसन के साथ ब्रॉड ने एक साथ खेले गए 133 टेस्ट मैचों में एक हजार से अधिक विकेट लिए हैं । इससे पहले 28 जुलाई 2020 को ब्रॉड ने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बनकर अहम उपलब्धि हासिल की है।स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है।
IND vs WI के दूसरे टेस्ट में भी इस युवा घातक खिलाड़ी का खेलना तय, कप्तान ने अपने बयान से लगाई मुहर