Samachar Nama
×

IND vs WI के दूसरे टेस्ट में भी इस युवा घातक खिलाड़ी का खेलना तय, कप्तान ने अपने बयान से लगाई मुहर
 

ROHIT---11-1111111111111111133112

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को डेब्यू का मौका दिया था।ईशान किशन को अपने पहले मैच में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन वह विकेटकीपिंग में जलवा दिखाते नजर आए।अब कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी उन्हें मौका देना चाहेंगे, ताकि वह खुद को पर्याप्त रूप से साबित कर पाए हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

IND vs WI के दूसरे टेस्ट मैच से पहले आई बुरी ख़बर, जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका 
 

rohit sharma,

मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देकर इस बात पर मुहर लगा दी कि ईशान किशन दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से ईशान किशन को लेकर सवाल किया गया। रोहित शर्मा ने कहा, ईशान किशन काफी टैलेंटेड हैं।

PAK के इस स्टार खिलाड़ी ने Test में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में ब्रैडमैन के पहुंचा करीब
 

Rohit virat

हमने उनके करियर में यह देखा है।ईशान किशन ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं ।ईशान किशन के पास पास टैलेंट है और हमें उसे निखारना है।हमें उन्हें मौके देने होंगे, वह बाएं हाथ का बल्लेबाज हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं ।

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले Yashasvi Jaiswal ने ICC रैंकिंग में मचाई खलबली, दिग्गजों को पछाड़ा
 

Ishan Kishan6677999.JPG

मैंने उनसे खुलकर बात की है  कि मैं उन्हें किसी तरह से खेलते देखना चाहता हूं।मैंने उसे  पूरी आजादी दी है । यही हमारा काम भी है। ईशान किशन की तारीफ रोहित ने की और कहा, मैं उनकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा।ईशान किशन ने पहला टेस्ट खेलने के बावजूद शानदार विकेटकीपिंग की।टर्न लेती पिच पर अश्विन और जडेजा के सामने विकेटकीपिंग करना आसान नहीं था।मैं ईशान किशन से काफी प्रभावित हूं. ईशान किशन एक रन ही बना सका, क्योंकि हमें पारी डिक्लेयर करनी थी।इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातें कही हैं।

Ishan Kishan6677999.JPG

Share this story