×

Manchester Test रद्द होने को लेकर स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur  ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया के खेमे में कोरोना के मामले आने के बाद   भारत और इंग्लैंड के बीच  होने वाले  मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करना  पड़ा था। मैनचेस्टर  में  खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद भारतीय टीम को आलोचनों का सामना भी करना पड़ा ।  

Jasprit Bumrah को  इंग्लिश खिलाड़ियों ने मैदान पर दी  गाली, Team Indi के स्टार खिलाड़ी  का खुलासा  
 

क्योंकि भारतीय  खेमे में लापरवाही की वजह से   कोरोना की एंट्री हुई।  बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ  के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे जिससे टीम  इंडिया के  खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया था और  भारतीय   खिलाड़ी आखिरी टेस्ट के लिए मैदान पर उतरने के लिए  तैयार नहीं थे।इसलिए बीसीसीआई ने  ईसीबी  के साथ सहमति रखते हुए आखिरी टेस्ट को   रद्द कराया ।  आखिरी टेस्ट मैच के रद्द   होने को लेकर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  

IPL 2021  जानिए आखिर किसने और क्यों AB de Villiers को बताया  सनकी 

शार्दुल ठाकुर ने   इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, मैंने इसके बारे में किसी को बात करते हुए सुना था और हमें ऐसा  लग रहा था कि मैच  होगा. जैसा  कि सबको लग रहा था  कि मैच होगा   ऐसे में हम  सबका फोकस सिर्फ मैच  पर था । यह पहली बार था जब हमारे साथ हमारा मैन सपोर्ट स्टाफ नहीं  था। वे हमें   दिन का खेल खत्म होने के बाद  बुलाते  थे।  शार्दुल ठाकुर ने कहा कि   हम इस बात को लेकर  चिंतित थे कि आगे क्या होगा , कौन इनफेक्टेड  होगा क्योंकि   परमार  सबका ट्रीटमेंट कर  रहे थे ।

IPL 2021 में Amit Mishra रचेंगे  इतिहास,  तोड़ेंगे  Lasith Malinga का बड़ा रिकॉर्ड

हमें नहीं पता था कि आगे क्या होगा क्योंकि इस इन्फेक्शन ट्रैक करना नामुमकिन है । अगले चार-पांच  दिन हमारे लिए  मुश्किल थे क्योंकि हमें डर था  कि मुझे या हम में से किसी को यह इन्फेक्शन ना हो जाए। शार्दुल ठाकुर की नजर में हर कोई  उस वक्त चिंतित  था। बता दें कि   मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के  जूनियर  फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव आ गए थे और इसके बाद टीम इंडिया में दहशत फैल गई   थी।​​​​​​​