×

IPL 2025 के लिए SRH की ओनर काव्या मारन ने कर दी ये बड़ी मांग, कई खिलाड़ियों पर लग जाएगा बैन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई में आईपीएल टीमों के मालिकों के बीच बैठक हुई। जहां कई मुद्दों को लेकर बवाल देखने को मिला। हर टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, इसको लेकर चर्चा रही।कुछ टीम मालिकों ने कहा कि पूरी मेगा ऑक्शन होनी चाहिए, वहीं कुछ टीम मालिक 4 से 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अड़ गए।इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए केकेआर के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया भिड़ गए।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन ने तो मीटिंग में ऐसी मांग कर दी, जिससे कई खिलाड़ियों पर बैन लगा सकता है।

IND VS SL का पहला ही वनडे मैच चढ़ेगा बारिश की भेंट, मौसम को लेकर आई बुरी ख़बर
 

काव्या मारन ने आईपीएल बैठक में कहा कि उन खिलाड़ियों पर तुरंत बैन लगा देना चाहिए जो आईपीएल ऑक्शन में बिक जाते हैं और उसके बाद कोई बहाना बनाकर खेलने नहीं आते, उन्होंने कहा कि सिर्फ चोटिल खिलाड़ियों को ही ना खेलने की छूट मिलनी चाहिए। अगर उनके अलावा कोई और खिलाड़ी बहाना बनाता है तो उसे बैन कर देना चाहिए।

IND VS SL श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के मैचों का बदला टाइमिंग, इतने बजे से शुरू होंगे 
 

गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी  कई बार कोई ना कोई बहाना बनाकर आईपीएल में बिकने के बाद खेलने नहीं आते  और उनका यह फैसला टीम की रणनीति  और संतुलन को बिगाड़ देता है।काव्य मारन ने यह भी मांग की है कि एक टीम को कम से कम 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने का आधिकार मिलना चाहिए।

कोच बनने के बाद पहली बार Virat Kohli से हुई Gautam Gambhir की मुलाकात, सामने आई फोटोज

काव्या मारना कुल मिलाकर मेगा ऑक्शन की बजाए मिनी ऑक्शन पर जोर देती नजर आईं।आईपीएल 2025 के लिए वैसे मेगा ऑक्शन होने की संभावना है और ऐसे में टीमें कम खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी।