Virat Kohli के कप्तानी विवाद पर पहली बार Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या थी सच्चाई
क्रिकेट न्यूज डेस्क। विराट कोहली के कप्तानी विवाद पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि विराट कोहली ने जब कप्तानी छोड़ी थी तब कहा गया था कि उन्होंने यह सब दबाव के चलते किया था । हालांकि इस मामले में गांगुली का कहना है कि विराट कोहली पर किसी तरह का कोई दबाव कप्तानी छोड़ने को लेकर नहीं बनाया गया था और उन्होंने खुद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी।
मिस्टर IPL सुरेश रैना फिर दिखाएंगे मैदान पर जलवा , इस T20 में खेलते आएंगे नजर
गौरतलब हो कि टी 20 विश्व कप 2021 से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी 20 कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम की कमान नहीं दी गई थी।वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी थी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर जब यह विवाद हुआ था तब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ही थे।
Virat Kohli नहीं हैं अब टेस्ट में बेस्ट, इन चौंकाने वाले आंकड़ों ने किया हैरान
सौरव गांगुली ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि कोहली ने किस वजह से कप्तानी छोड़ी थी और इसका कारण सिर्फ वहीं बता सकते हैं ।कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा कप्तानी के लिए बेस्ट विकल्प थे और फिर उन्हें कप्तानी सौंपी गई।
Rohit Sharma से छिनेगी टेस्ट की कप्तानी, फिर किसे मिलेगी जिम्मेदारी ; ये रहे 2 ऑप्शन
मेरा रोहित शर्मा के ऊपर विश्वास है क्योंकि वो और एमएस धोनी पांच बार आईपीएल खिताब जीते हैं और ये जीतना आसान नहीं है। बता दें कि इस दौरान ही सौरव गांगुली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर भी बात की है। भारत ने रोहित की कप्तानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाया है। रोहित की कप्तानी परभी सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन गांगुली उनका समर्थन करते नजर आए हैं।