×

Sourav Ganguly Birthday: करोड़ों की संपत्ति और आलीशान 'महल' के मालिक हैं सौरव गांगुली , जीते लग्जरी लाइफस्टाइल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई 2023 को 51 साल के हो गए हैं। वह भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, जिन्होने विदेशी धरती पर जीत का परचम लहराया।प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से सौरव गांगुली मशहूर रहे। उन्होने भारत के लिए कई सालों तक कप्तानी की।वहीं हाल ही के समय में वह बीसीसीआई अध्यक्ष रहे ।

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग
 

बंगाल टाइगर और दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, वह पैसे और शोहरत दोनों में किसी से कम नहीं है।सौरव गांगुली का आलीशान घर बेहद लग्जरी है , जिसकी शोभा महंगी गाड़ियां बढ़ाती हैं ।कोलकाता में रहने वाले गांगुली का बंगला काफी बड़ा है।

MS Dhoni के बर्थडे पर फैंस को मिली बड़ी खुशख़बरी, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
 

उनके आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं । उनके घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत और राजशाही है। सौरव गांगुली के पैतृक घर की कीमत 10 करोड़ है, जिसमें 48 कमरे हैं ।वहीं गांगुली दो मंजिला हवेली के भी मालिक हैं।सौरव गांगुली सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापनों से करते हैं।इसके अलावा उनका कई जगह निवेश है। सौरव गांगुली अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं । उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 365 करोड़ है।

PM के कहने पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लिया वापस, अब फिर दिखाएगा मैदान पर जलवा
 

गांगुली के पास मर्सिडीज जीएल, ऑडी, सीएलके कंवर्टिबल, बीएमडब्ल्यू सीरीज की कारों का कालेक्शन है।सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रहने के साथ ही आईपीएल टीमों के साथ काम करते रहे हैं। साथ ही टीवी शो दादागिरी भी होस्ट कर चुके हैं।इस शो के लिए वह प्रति सप्ताह एक करोड़ फीस लेते थे। संन्यास के इतने सालों के बाद भी सौरव गांगुली की लोकप्रियता काफी ज्यादा है।