Samachar Nama
×

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग
 

Sourav Ganguly--111-1333221111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट से अब तक कई महान कप्तान निकले हैं, जो टीम इंडिया को बुलंदी पर लेकर गए।इनमें एक नाम सौरव गांगुली का भी आता है। दादा के नाम से मशहूर रहे सौरव गांगुली आज अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था।सौरव गांगुली ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने विदेशी धरती पर भारत को जीत का स्वाद चखाया। गांगुली ने विरोधी टीम की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करना सिखाया।

MS Dhoni के बर्थडे पर फैंस को मिली बड़ी खुशख़बरी, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
 

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग

उन्होंने ही भारत को सहवाग, युवराज सिंह और धोनी जैसे खिलाड़ी दिए। बचपन में सौरव गांगुली  एक फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी शैतानियों की वजह से उन्हें क्रिकेट ग्राउंड भेजा जाने लगा।गांगुली ने साल 1989 में रणजी में डेब्यू किया।

PM के कहने पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लिया वापस, अब फिर दिखाएगा मैदान पर जलवा
 

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।11 जनवरी 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सौरव गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।महज एक मैच के बाद सौरव गांगुली को ड्रॉप कर दिया।उन पर आरोप लगा कि वह घमंडी हैं ।हालांकि बाद में यह आरोप गलत साबित हुआ। साल 1996 में इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने वापसी।साल 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम फिक्सिंग में फंस गई थी।

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग

टीम इंडिया को इस अंधेरे से निकालने वाले कप्तान सौरव गांगुली रहे।ऐसे मुश्किल वक्त में सौरव गांगुली को कप्तानी सौंपी गई थी।सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 7212 रन बनाए। टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। वनडे के तहत 311 मैचों में 11363 रन बनाए। 22 शतक और 16 अर्धशतक जड़े। बतौर कप्तान गांगुली विश्व कप भले ही नहीं जीत पाए, लेकिन उनकी अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग

Share this story