×

Sourav Ganguly Birthday: शादीशुदा होते हुए इस बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल हो गए थे गांगुली, 'पति पत्नी और वो' के ड्रामे के बाद हुआ ब्रेकअप
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सौरव गांगुली ने शादी तो डोना रॉय के साथ की , लेकिन शादी के बाद उनका अफेयर अभिनेत्री नगमा के साथ होने की बात सामने आई थी। शादीशुदा सौरव गांगुली ने नगमा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं । बताया जाता है कि नगमा और गांगुली साल 1999 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान एक दूसरे से मिले थे। 2000 के दशक की शुरुआत में नगमा कथित तौर पर गांगुली के साथ रिश्ते में थी।

Happy Birthday Sourav Ganguly: पड़ोसन को घर से भगा ले गए थे सौरव गांगुली, दो बार करनी पड़ी शादी, दिलचस्प है लव स्टोरी
 

दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था और गांगुली के परिवार को भी इसकी भनक लगने लगी थी।गांगुली पत्नी की इन बातों से परेशान हो गई थीं और उन्होंने तलाक लेने का मन बना लिया था।हालांकि तब सौरव गांगुली इसे अफवाह बताते रहे थे।

Sourav Ganguly Birthday: करोड़ों की संपत्ति और आलीशान 'महल' के मालिक हैं सौरव गांगुली , जीते लग्जरी लाइफस्टाइल
 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गांगुली ने फिर धीरे -धीरे नगमा से दूरी बनाना शुरु कर दिया।इस तरह दोनों की प्रेम कहानी  केवल किस्से बनाकर रह गई।उसके बाद से नगमा और गांगुली ने अब तक कभी इस पर बात नहीं की ।

Sourav Ganguly Birthday: वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को सिखाई 'दादागिरी', जिसे देख दुनिया रह गई थी दंग
 

हालांकि 2020 में नगमा ने ट्विटर पर गांगुली उनके जन्मदिन की बधाई दी, जिसके बाद यूजर्स उनके कथित संबंधों के बारे में बातें करने लगे।नगमा ने सौरव गांगुली के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कुछ ज्यादा स्पष्ट नहीं किया था।सौरव गांगुली ने अपनी जिंदगी में  हुए इस घटनाक्राम को लेकर कुछ ज्यादा नहीं कहा था।उनकी डोना रॉय पति के अफेयर की ख़बरों की बावजूद अपनी शादी को बचाने में कामयाबी हासिल की थी।नगमा के साथ प्यार के चलते सौरव गांगुली की शादीशुदा जिंदगी भी तबाह भी हो सकती थी।