Shubman Gill को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है कि वह विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।कई सालों तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके विराट कोहली के दोस्त एबी डीविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
IND VS AUS: रोहित, विराट और पांड्या की होगी वापसी, तीसरे वनडे से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि शुभमन गिल इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन किया।शुभमन गिल का बैटिंग रिकॉर्ड शानदार रहा है।उन्होंने अभी तक अपने कुल 35 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान कुल वह 1917 रन बना चुके हैं। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा उन्होंने किया है।
World Cup 2023 के लिए कब भारत पहुंचेगी पाकिस्तान, किस एयरपोर्ट पर करेगी लैंड
शुभमन गिल ने 18 टेस्ट मैचों में 966 और11 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 304 रन बनाए हैं । वह तीनों प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केवल शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं।शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एशिया कप के तहत शतक जड़डतकर तलका मचाया था, वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से सेंचुरी निकली।
दूसरी बार दुल्हा बने Shaheen Afridi ने खुद करा ली बेइज्जती, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं ।विश्व कप में भी वह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।शुभमन गिल ने बेहद कम समय में क्रिकेट जगत में नाम कमा लिया है।