×

Shubman Gill आलीशान घर में जीते हैं शाही जिंदगी, लग्जरी कारों का भी है कलेक्शन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में खेलते हैं।आईपीएल में भी वह जलवा दिखा रहे हैं। गिल ने बेहद कम समय में जो पहचान बनाई है, उससे कमाई भी खूब की है।

आइए आपको मिलाते हैं शुभमन गिल के परिवार से, देखें तस्वीरों में
 

इसका कारण ही आज गिल शाही जिंदगी जीते हैं। शुभमन गिल के पास आलीशान घर और महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं।शुभमन गिल के पास एक आलीशान घर है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं । गिल के इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं तेज रफ्तार के दीवाने, देते हैं शूमाकर को भी टक्कर

सिर्फ इतना ही ही नहीं बल्कि कई सारी रियल स्टेट प्रॉपर्टीज के मालिक भी वह हैं। शुभमन गिल के पास दो शानदार गाड़ियां भी हैं। उनके पास सुपर लग्जरी कार Range Rover है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।

इस भारतीय क्रिकेटर ने झेला है भयंकर सड़क हादसा, जब जाते -जाते बची थी जान
 

इसके अलावा उनके पास Mahindra Thar भी है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये की है।बीसीसीआई गिल को तगड़ी सैलरी देती है। यही नहीं शुभमन गिल आईपीएल  से भी मोटी कमाई करते हैं। फिलहाल वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं ।यह फ्रेंचाइजी हर सीजन के गिल को करोड़ों रुपए देती है। इसके अलावा शुभमन गिल भी एक  ब्रांड बनते जा रहे हैं । ऐसे में वह विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं।शुभमन गिल के पास कुल 32 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है।शुभमन गिल अभी 24 साल के ही हैं और क्रिकेट की दुनिया में उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है।शुभमन गिल को प्रतिभावान बल्लेबाज ही माना जाता है।