क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं तेज रफ्तार के दीवाने, देते हैं शूमाकर को भी टक्कर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर तो जलवा दिखाया ही, साथ ही वह निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सचिन तेंदुलकर रफ्तार के दीवाने हैं।उनको महंगी लग्जरी कारों को चलाने का शौक है।कारों के शौक के मामले में वह मशहूर रेसलर शूमाकर को भी टक्कर देते हैं।सचिन तेंदुलकर के पास धन और दौलत की कोई कमी नहीं है और इसलिए उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन है।
इस भारतीय क्रिकेटर ने झेला है भयंकर सड़क हादसा, जब जाते -जाते बची थी जान

सचिन तेंदुलकर के पास पहली कार मारुति 800 थी, जिसे उन्होंने 1980 में खरीदा था। उनके गैराज में मौजूद कई बीएमडब्ल्यू में से एक आई8 है । बीएमडब्ल्यू आई8 बवेरियन कार निर्माता की एक फैंसी हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है ।
KL Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर मचाया तहलका, ध्वस्त कर दिए कई बड़े रिकॉर्ड

इसे भारत में 2015 में 2.29 करोड़ की कीमत पर लॉन्च किया गया था।तेंदुलकर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई शानदार 4-व्हीलर्स का कलेक्शन है। तेंदुलकर के पास BMW 7-Series Li, BMW X5M, BMW i8, और BMW 5-Series के न्यू मॉडल हैं। BMW के ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले ही सचिन ने BMW की कारें खरीदी थी, क्योंकि उन्होंने निजी तौर पर बीएमडब्ल्यू X5M को एम्पोर्ट किया था।
David Warner ने रचा इतिहास, ये ऐतिहासिक कमाल कर बनाया महारिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के पास कारों की भरमार है। इस कारण कहा जाता है कि वह रफ्तार के दीवाने हैं।सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। सचिन तेंदुलकर ने जहां वनडे के तहत 49 शतक और टेस्ट के तहत 51 शतक जड़े। सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ चुके हैं।


