×

Shubman Gill बन सकते हैं टीम के कप्तान, Team India  की हार के बाद दिग्गज का बड़ा बयान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली। वनडे सीरीज का तीसरा मैच 21 रन से हारने के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने सीरीज 1-2 से गंवा दी ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त होने वाले हैं।  31 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल के 16 वें सीजन से पहले एक दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है।

Steve Smiths की कप्तानी के मुरीद हुए Ashwin, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
 

बता दें कि शुभमन गिल आईपीएल में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।गुजरात टीम के एक अधिकारी ने शुभमन गिल को लेकर बयान दिया है। शुभमन गिल की क्रिकेट को लेकर समझ अच्छी है।ऐसा गुजरात टीम का एक अधिकारी मानता है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि शुभमन गिल भविष्य में गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं।बता दें कि फिलहाल गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है।उनकी अगुवाई में ही टीम ने पिछले सीजन खिताब जीता था।

Ind vs AUS: मैदान पर इस कंगारू खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली,  कैमरे में कैद हुई लड़ाई , देखें VIDEO
 

गुजरात टाइटंस टीम के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि, युवा ओपनर शुभमन गिल की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह भविष्य में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं । शुभमन गिल पिछले 6 महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका  निभाई थी। बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन में भी शुभमन गिल से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।