Steve Smiths की कप्तानी के मुरीद हुए Ashwin, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत दौरे पर अचानक स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई थी।स्टीव स्मिथ ने भी इस अहम भूमिका को बखूबी निभाया।उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत दिला दी। स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी के मुरीद भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी हो गए हैं।
Ind vs AUS: मैदान पर इस कंगारू खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली, कैमरे में कैद हुई लड़ाई , देखें VIDEO

तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी की आर अश्विन ने की जमकर तारीफ की है।आर अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा कि, स्टीव स्मिथ और कप्तानी स्वर्ग में बना मैच है।

गौरतलब हो कि कंगारू टीम भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वनडे सीरीज खेलने आई थी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी।
खत्म हो गया Team India के धाकड़ खिलाड़ी का वनडे करियर, कप्तान रोहित के बयान से मची सनसनी

उनके कप्तान बनते ही कंगारू टीम का प्रदर्शन भी बदल गया।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पिछड़ने के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर वापसी की, फिर स्टीव स्मिथ की कप्तानी में अहमदाबाद में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ था। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज के तहत शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद भारत की धरती पर वनडे सीरीज के तहत जीत दर्ज करने का काम किया ।बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है।

Steve smith and captaincy is a match made in heaven👌#INDvAUS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 22, 2023

