×

T20I में  Shubman Gil ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया ये 13 साल पुराना रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से तबाही मचाई । शुभमन गिल ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी । यही नहीं शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगाई । न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी  20 मैच में शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली ।

 वर्ल्ड चैंपियन अंडर-19 महिला टीम को BCCI ने किया सम्मानित, Sachin Tendulkar भी रहे मौजूद, देखें VIDEO
 


इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में शतक पूरा किया।  शुभनम गिल अब  तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए । उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली , सुरेश रैना और केएल राहुल के क्लब में एंट्री मारी है।यही नहीं शुभमन गिल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय हैं, उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड ध्वस्त कियाहै।

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Shubman Gill ने बल्ले से मचाया कोहराम, छक्कों की बरसात कर जड़ा शतक 

बता दें कि सुरेश रैना ने 23 साल और 156 दिन की उम्र में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत शतक जड़ा था  वहीं  गिल ने यह कारनामा 24 और 146 दिन की उम्र में किया है।आखिरी टी 20 में  शुभमन गिल के तूफानी शतक के दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में   234 रनों का पहाड़  सा स्कोर  खड़ा कर पाई।

आखिरकार Team India में वापस आ रहा ये खूंखार गेंदबाज, इस सीरीज में खेलता आएगा नजर
 

आपको बता दें कि शुभमन गिल लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए  अहम बनते जा रहे हैं ।अब  उनका  टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप के तहत जलवा देखने को मिल रहा है।हाल ही  में उन्होंने टेस्ट और वनडे के तहत जलवा दिखा्या था, वहीं अब  टी 20 क्रिकेट के तहत  भी वह बल्ले से कोहराम मचाने का काम कर रहे हैं।