Samachar Nama
×

 वर्ल्ड चैंपियन अंडर-19 महिला टीम को BCCI ने किया सम्मानित, Sachin Tendulkar भी रहे मौजूद, देखें VIDEO

under 19 women team sachin tendulkar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने सम्मानित किया है ।बता दें कि बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी टी 20 मैच के लिए अंडर 19 महिला टीम को आमंत्रित था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही  भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया गया। बीसीसीआई ने सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को 5 करोड़ का ईनाम भी दिया।

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Shubman Gill ने बल्ले से मचाया कोहराम, छक्कों की बरसात कर जड़ा शतक 
 


under 19 women team sachin tendulkar

इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला , सचिन तेंदुलकर और सचिव जय शाह मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों को संबोधित भी किया ।उन्होंने कहा, मैं बधाई देना चाहता हूं अंडर-19 टीम को । यह एक शानदार उपलब्धि है।

IND VS NZ 3rd T20 Live: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रनों का लक्ष्य

under 19 women team sachin tendulkar

पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है और लोग आने वाले समय में इससे काफी प्रेरणा ले सकेंगे। साथ ही सचिन ने कहा , आपके इस वर्ल्ड कप को जीतकर कई युवा लड़कियों को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित किया है। मुझे आशा है कि आप आगे भी ऐसे ही युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी।

आखिरकार Team India में वापस आ रहा ये खूंखार गेंदबाज, इस सीरीज में खेलता आएगा नजर

under 19 women team sachin tendulkar

गौरतलब हो कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हारकर अंडर -19 टी 20 विश्व कप जीता है। यह  एक संयोग  ही है कि पिछले साल पुरुष अंडर  -19 टीम ने भी इंग्लैंड को हराकर ही खिताब जीता  था।अंडर -19  टी 20 विश्व कप में जलवा दिखाने वाली कई  महिला खिलाड़ी  सीनियर टीम के लिए खेलेंगे। माना जा रहा है कि अंडर -19 टीम कई खिलाड़ियों का  का अगले महीने होने वाले महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए चयन हो सकता है।

under 19 women team sachin tendulkar

 

 


 

Share this story