×

IPL 2023 से बाहर हो जाएंगे Shreyas Iyer, खिलाड़ी की चोट पर आया बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को चोट का सामना करना पड़ा था।उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था।इसके बाद श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से भी बाहर हो जाएंगे।अब श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

IND VS AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, ये रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
 

बता दें कि केकेआर की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट को लेकर इंतेजार कर रही है।उन्हें भी नहीं पता कि अय्यर आगामी सीजन में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं । क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर को अगले 10 दिन पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।

Ravindra Jadeja ने फिर दिखाई चीते सी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज़ Catch, वायरल VIDEO देखें 

जिसके बाद ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। श्रेयस अय्यर ने मुंबई लौटने के बाद हड्डी के विशेषज्ञय डॉक्टर अभय नेने से सलाह ली। डॉक्टर ने उन्हें अगले 10 दिन आराम की सलाह दी है।बता दें कि श्रेयस अय्यर अगर आगामी सीजन के तहत नहीं खेल पाते हैं तो यह केकेआर के लिए बहुत ही बड़ा झटका होगा ।

World Cup 2023 से पहले इस टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी Team India, शेड्यूल का हुआ ऐलान
 

एक तरफ तो केकेआर को नया कप्तान घोषित करना पड़ेगा, वहीं श्रेयस अय्यर के बिना टीम का मध्यक्रम कमजोर हो सकता है।बता दें कि श्रेयस अय्यर का चोटों से करियर काफी प्रभावित हो रहा है । हाल ही के समय में उनकी मैदान पर वापसी हुई थी, लेकिन वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके।इस साल वनडे विश्व कप का भी आयोजन होना है ।ऐसे में इस भारतीय खिलाड़ी का फिट रहना जरूरी हो जाता है।