Shoaib Malik ने की थी मैच फिक्सिंग, इस दिग्गज के सनसनीखेज दावे से मच गया बवाल, जानें मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कई क्रिकेटर फिक्सिंग के लिए बदनाम रहे हैं। कई खिलाड़ियों को फिक्सिंग में फंसते हुए देखा गया है। अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने शोएब मलिक पर ये आरोप लगाए हैं।बासित अली अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने एक सनसनीखेज दावा करके बवाल मचा दिया है।बासित अली ने कहा, ”जो बंदा अपने मुल्क का ना सोचे, उसे मेंटर नहीं बनाना चाहिए।
जो ये स्वीकार करे कि मैं ये मैच जानबूझकर हारा हूं, उसे ये जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए। अगर किसी को सबूत चाहिए तो दे दूंगा। रमीज राजा साहब ने शोएब मलिक से इंटरव्यू लिया था। उन्होंने इसमें क्या फरमाया था?”बता दें कि पीसीबी ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज शोएब मलिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का काम किया। इससे बासित अली खुश नहीं है।शोएब मलिक को चैंपियंस वन-डे कप में स्टैलियंस का मेंटोर बनाया गया है।
Shane Warne Birthday अद्भुत रहा 'किंग ऑफ स्पिन' का करियर, झटका एक हजार से ज्यादा विकेट
यह टूर्नामेंट 12 से 29 सितंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब हो कि शोएब मलिक की उम्र 42 साल है, लेकिन उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। हालांकि नवंबर 2012 से उन्हें पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है।
अंतर्राष्ट्रीय करियर तो उनका खत्म समझा जा रहा है, वह घरेलू और टी 20 क्रिकेट में सक्रीय नजर आए हैं।पीसीबी ने शोएब मलिक को चयनकर्ता बनाने की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट में किसी ना किसी बात को लेकर उथल-पुथल मची ही रहती है।