×

Shikhar Dhawan Retirement संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक हुए शिखर धवन, रिटायरमेंट वीडियो में कहीं ये बातें 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शनिवार, 24 अगस्त को सुबह के समय में शिखर धवन ने तमाम भारतीय फैंस को झटका देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर संन्यास की जानकारी दी । शिखर धवन अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए काफी भावुक नजर आए। शिखर धवन टीम इंडिया से लगभग दो साल से बाहर चल रहे थे।

Mohammad Rizwan को साजिश के तहत दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया गया, सामने आई मामले की सच्चाई
 

धवन ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!जय हिंद...बता दें कि शिखर धवन ने एक मिनट 17 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई बातें कही हैं।

 Border Gavaskar Trophy में ये दो खूंखार बल्लेबाज रनों की करेंगे बरसात, हो गई भविष्यवाणी
 

वीडियो में धवन कहते हैं कि , नमस्कर सभी को .. आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया..मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना। वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी ... मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।

शिखर धवन ने अपने इस वीडियो में और भी कई बातें कही हैं। बता दें कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी। आखिरकार जब उन्हें लगा कि अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें मौका नहीं मिलेगा तो उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। धवन हालांकि आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।