Samachar Nama
×

Mohammad Rizwan को साजिश के तहत दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया गया, सामने आई मामले की सच्चाई
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है।मैच के दूसरे दिन के खेल के तहत पाकिस्तान के लिए उपकप्तान सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रनों की पारी का योगदान दिया। दूसरे दिन जब रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे तो सभी को लग रहा था कि वह दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन पाकिस्तान की ओर से पारी घोषित कर दी गई है।

 Border Gavaskar Trophy में ये दो खूंखार बल्लेबाज रनों की करेंगे बरसात, हो गई भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

इसके बाद रिजवान का दोहरा शतक नहीं पूरा होने के पीछे साजिश की खबरें भी सामने आने लगीं।हालांकि इस पर अब टीम के उपकप्तान ने बयान दिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सऊद शकील ने कहा, देखिए रिजवान की डबल सेंचुरी को लेकर यदि कोई सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमने पारी को घोषित करने में किसी तरह की जल्दबाजी में कोई फैसला लिया है।

अनुष्का शर्मा विराट को करेंगी बॉलीवुड में लॉन्च, एक्टिंग के भी किंग निकले कोहली
 

https://samacharnama.com/

रिजवान को पारी घोषित किए जाने के एक घंटा पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि हम किस समय इसे घोषित करेंगे। उन्हें बता दिया गया था कि हम पारी घोषित करने से पहले 450 के स्कोर के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे।

सामने आया कप्तान Rohit Sharma का डराने वाला सच, अचानक इस खिलाड़ी ने किया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि कप्तान शान मसूद ने जब पारी को घोषित किया तो मोहम्मद रिजवान के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी, क्योंकि उनके पास दोहरा शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था। पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की।पहले टेस्ट के तहत रिजवान अच्छी लय में दिखें और उन्होंने पाकिस्तानी टीम को फायदा पहुंचाया है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags