PSL 2022 हार से बौखलाए Sarfaraz ने की ऐसी हरकत, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन के तहत बीते दिन मुल्तान सुल्तान्स का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ है। मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को छह रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के तहत क्वेटा के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और इस वजह से मुल्तान ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 4 विकेट पर 174 का स्कोर खड़ा किया।
IND vs WI क्रिकेट फैंस को मिला बड़ा तोहफा, टी 20 मैच देख सकेंगे इतने हजार दर्शक
इस मुकाबले से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद मैच के दौरान अपने गेंदबाजों पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। सरफराज का अपने गेंदबाजों पर चिल्लाने को लेकर फैंस भी उनकी मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें कि सरफराज इससे पहले वाले मैच में भी तेज गेंदबाज नसीम शाह पर चिल्ला रहे थे । उस समय वह नसीम को सजदा करने के लिए कह रहे थे । नसीम उस मुकाबले में महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटा दिए थे। वैसे आपको बता दें कि सरफराज अहमद पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं ।
Hardik Pandya ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खड़े हुए कई बड़े सवाल
सरफराज अहमद ने बतौर कप्तान 64 मैचों में 33 में जीत दर्ज की है जो कि बतौर कप्तान लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है । सरफराज अहमद ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए लगातार 63 मच खले हैं और 2016 में इस लीग के शुरु होने के बाद वह एक मात्र प्लेयर हैं जिन्होने सभी मैच खेले हैं।सरफराज अहमद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए भी सफल कप्तानी की है।
U-19 WC 2022 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी अच्छी ख़बर