×

RR vs CSK Dream 11 Team Prediction दोनों टीमों के इन 11 खिलाड़ियों  पर दांव लगाकर कमाई ये मोटी रकम

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में शनिवार को  सीजन के   47 वें मैच के तहत संजू सैमसन की कप्तानी वाली  राजस्थान रॉयल्स और   धोनी की नेतृत्व वाली सीएसे के बीच भिड़ंत होनी है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए   क्वालीफाई कर चुकी है।पर राजस्थान रॉयल्स अब भी टॉप -4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।

IPL 2021, RR vs CSK  राजस्थान और चेन्नई किन  खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी मैदान पर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

सातवें नंबर  पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स को  प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए  चेन्नई के खिलाफ हर हाल  में जीत दर्ज करनी होगी।  वैसे आज के मैच के तहत   राजस्थान रॉयल्स की टीम पर चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले में रोमांचक और कांटे की  भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।

IPL 2021 CSK के लिए 'दोहरा शतक' जड़ेंगे MS Dhoni, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा 
 

हम यहां ड्रीम 11 टीम को लेकर सुझाव दे रहे हैं। ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान आप   चेन्नई के सलामी बल्लबाज रितुराज गायकवाड़ को बना सकते हैं जो इस सीजन के तहत शानदार फॉर्म में हैं। विकेटकीपर के रूप में  संजू सैमसन को शामिल कर सकते हैं  क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से रन निकल रहे हैं।

IPL 2021 में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे और कैसे देख सकते हैं LIVE
 

बल्लेबाजों में फाफ डुप्लेसिस  , यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस को रख सकते हैं। वहीं  गेंदबाज केतौ पर  रविंद्र जडेजा ,कार्तिक त्यागी और चेतन सकारियो, जोश हेजलवुड को टीम रख सकते हैं।  इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप  में ड्वेन  ब्रावो को     ड्रीम 11 टीम का हिस्सा बना सकते  हैं। इन तमाम  खिलाड़ियों को साथ लेते हुए ड्रीम इलेवन टीम का चुनाव करना  आपके लिए  काफी फायदेमंद रहने वाला है।

Dream11 Team Prediction: संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, यशस्वी जायसवाल, इविन लुईस, रवींद्र जडेजा, कार्तिक त्यागी (उप कप्तान), चेतन सकारिया, जॉश हेजलवुड, ड्वेन ब्रावो।

RR vs CSK, My Dream11 Team Prediction:

विकेटकीपर: संजू सैमसन।

बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, यशस्वी जायसवाल, इविन लुईस।

गेंदबाज: रवींद्र जडेजा, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, जॉश हेजलवुड।

ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो।