Samachar Nama
×

IPL 2021, RR vs CSK  राजस्थान और चेन्नई किन  खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी मैदान पर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

IPL 2021, RR vs CSK

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  आईपीएल 2021 में शनिवार को डबल हेडर है और दो बड़े मैच होने हैं।दिन के दूसरे मैच के तहत  राजस्थान रॉयल्स का  सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  भारतीय समयानुसार   शाम 7.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा।

IPL 2021 CSK के लिए 'दोहरा शतक' जड़ेंगे MS Dhoni, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा 

IPL 2021, RR vs CSK

बता दें कि  मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स  प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वह 18  अंक लेकर  प्वाइंट्स टेबल में  टॉप पर मौजूद है। बता दें कि  धोनी की अगुवाई वाली टीम   ने पहले चरण में हुए मैच के तहत राजस्थान  रॉयल्स को  45 रनों से मात दी थी। अब चेन्नई की टीम  फिर अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

IPL 2021 में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे और कैसे देख सकते हैं LIVE

IPL 2021, RR vs CSK

वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के   पास हार का  बदला लेने  का मौका रहने वाला है।  चेन्नई सुपरकिंग्स ने  यूएई  में हुए  आईपीएल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन किया था और तब  टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन  इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने   जबरदस्त  वापसी करते हुए प्लेऑफ  तक सफर तय कर लिया  है।

IPL 2021 Mumbai Indians पर मंडराया बड़ा संकट,  रोहित की टीम का अब टूटेगा खिताबी सपना 

IPL 2021, RR vs CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें  खिताब पर हैं और ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी।   राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ मैच के लिए     चेन्नई की  टीम शायद ही कोई बदलाव  करें। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को अपनी गलतियां सुधार कर मैदान में  उतरना होगा।
IPL 2021, RR vs CSK

राजस्थान और चेन्नई के आंकड़ों की बात की जाए तो सीएसके का पलड़ा भारी रहा है।  राजस्थान रॉयल्स  और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक कुल    24 मैच खेले हैं,जिनमें से  15 मैच में सीएसके को तो वहीं     9 मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है।

संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स 
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपर किंग्स 
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
 

Share this story