×

RR Full Squad IPL 2025 कितना मजबूत है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। यही नहीं आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आईं। ऑक्शन के बाद सभी टीमों की स्थिति साफ हो गई है।

DC Full Squad IPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स आगामी सीजन में मचाएगी कोहराम, फुल स्क्वॉड देख हिल जाएंगे आप
 

वैसे हम यहां बात कर रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम की, जो ऑक्शन के बाद काफी मजबूत नजर आ रही है। बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों  रिटेन करने का काम किया। इसमें कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18 करोड़ रुपये रिटेन किया। वहीं  ध्रुव जुरेल और रियान पराग को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा। इसके अलावा  शिमरन हेटमायर  को 11 करोड़ और अनकैप्ड संदीप शर्मा को चार करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने बनाए रखा।

GT Full Squad IPL 2025 गुजरात टाइटंस ने इन दिग्गजों को किया स्क्वाड में शामिल, देखें GT की पूरी टीम और नए सुपरस्टार्स की लिस्ट
 

मेगा ऑक्शन में टीम ने  काफी पैसा खर्च किया। राजस्थान ने नीलामी में अपने सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में जोफ्रा आर्चर को खरीदा, जिनके लिए टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपये लुटाए। साथ ही  तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल और महेश तीक्ष्णा को भी अपने पाले में कर गेंदबाजी को मजबूत करने का काम किया है।

KKR Full Squad IPL 2025 केकेआर ने 21 खिलाड़ियों के साथ तैयार किया स्क्वॉड, जानिए किसे बनाया जाएगा कप्तान
 

आईपीएल की गिनती दुनिया के सबसे बड़ी और प्रसिद्ध टी 10 लीग में होती है।आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है । अभी से इस बात की उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 का सीजन भी काफी रोमांचक ही होगा।
 

आरआर के खिलाड़ी रिटेन किए गए: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए आरआर खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़), महेश थीक्षाना (4.40 करोड़ रुपये), आकाश मधवाल (12 करोड़ रुपये)। कुमार कार्तिकेय (30 लाख रुपये), तुषार देशपांडे (6.5 करोड़ रुपये), नितीश राणा (4.2 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (80 लाख रुपये), युद्धवीर सिंह (35 लाख रुपये), फजलहक फारूकी (2 करोड़ रुपये), वैभव सूर्यवंशी (1.10 करोड़ रुपये), क्वेना मफाका (1.50 करोड़ रुपये), कुणाल राठौड़ (30 लाख रुपये), अशोक शर्मा (INR) 30 लाख).