GT Full Squad IPL 2025 गुजरात टाइटंस ने इन दिग्गजों को किया स्क्वाड में शामिल, देखें GT की पूरी टीम और नए सुपरस्टार्स की लिस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से काफी मजबूत टीम तैयार कर ली है। बता दें कि गुजरात ने सिर्फ पांच प्लेयर्स को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, जिसमें उनके कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान और शाहरुख खान का नाम शामिल है।इसके बाद गुजरात टाइटंस 69 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी, जहां उसने कुछ बड़े और स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगाया।गुजरात ने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को खरीदा।
जोस बटलर को खरीदने के लिए गुजरात ने 15.75 करोड़ खर्च करने का काम किया। बता दें कि जोस बटलर का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है और ऐसे में वह टीम के लिए मैच विनर प्रदर्शन करते दिख सकते हैं।साथ ही विकेटकीपर के तौर पर भी टीम के लिए योगदान देंगे। गुजरात ने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खरीदा। गुजरात टाइटंस ने सिराज के लिए 12.25 करोड़ खर्च करने का काम किया।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बात की जाए तो उनके लिए भी गुजरात टाइटंस की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इसके अलावा गुजरात ने कगिसो रबाडा पर बड़ा दांव लगाया। साथ ही जेराल्ड कोएत्जी और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों को भी जगह दी है।गुजरात टाइटंस अब तक एक बार ट्रॉफी जीत चुकी है।लेकिन पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। अब गुजरात टाइटंस की टीम में काफी कुछ बदलाव हो गया है।
LSG Full Squad IPL 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे महंगा खिलाड़ी, जानिए कितनी दमदार है टीम
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात अपने दूसरे खिताब के लिए दावेदारी करती है या नहीं।ऑक्शन के खत्म होने के बाद अब आगामी सीजन की तैयारी में फ्रेंचाइजी जुट जाएगी। हर बार की तरह ही आईपीएल के आगामी सीजन का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में हो सकता है।
रिटेन किए गए GT खिलाड़ी: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए जीटी खिलाड़ी: कगिसो रबाडा (INR 10.75 करोड़ INR), जोस बटलर (INR 15.75 करोड़), मोहम्मद सिराज (INR 12.25 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (INR 9.5 करोड़), निशांत सिंधु (INR 30 लाख), महिपाल लोमरोर (INR 1.7 करोड़), कुमार कुशाग्र (INR 65 लाख), अनुज रावत (INR 30 लाख), मानव सुथार (INR 30 लाख), वाशिंगटन सुंदर (INR 3.2 करोड़), जेराल्ड कोएत्ज़ी (INR 2.4 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (INR 2.6 करोड़), आर साई किशोर (INR 2 करोड़), गुरनूर बरार (INR 1.3 करोड़), अरशद खान (INR 1.3 करोड़), ईशांत शर्मा (INR 75 लाख), जयंत यादव (INR) 75 लाख), करीम जनत (INR 75 लाख), ग्लेन फिलिप्स (INR 2 करोड़), कुलवंत खेजरोलिया (INR 30 लाख),